आखिर किस कीमत पर चिदंबरम!

September 26 2011


ना मालूम उनके ख्याल की जात क्या है? ना मालूम उनके खटराग की ठाठ क्या है? हुक्मरानों का जमाना है सिर झुकाकर हर इलजाम कुबूल कर, 32 में कहें या 26 में उतने में अपना पेट भर, मत कर सवाल ख्वामख्वाह कि क्यों नहीं इनका पेट भरता है तब भी जब ये डकार जाते हैं 1 लाख करोड़ या उससे भी कहीं ज्यादा? सो चिदंबरम को फिलवक्त बचाया जाएगा, न्यूयॉर्क से प्रधानमंत्री, और दिल्ली से राजमाता यही चाहती हैं, तब भी उनका बाल कहां बांका हुआ था जब पीसी के जन्मदिन 16 सितंबर पर तमाम चैन्नई में एक पोस्टर लगाया गया जिसमें चिदंबरम को कृष्ण के रूप में दर्शाया गया था (गंजा कृष्ण ही सही!) और उन्हें भविष्य का प्रधानमंत्री भी बताया गया था। बकरे की मां आखिर कब तक खैर मनाएगी, जब विपक्षी हमले शांत हो जाएंगे, चिदंबरम पर आरोपों की झड़ी बंद हो जाएगी तो एक दिन आहिस्ते से उन्हें चलता कर दिया जा सकता है, कभी न लौट आने के लिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!