आओ मनमुटाव दूर करें |
November 19 2011 |
संसद के मानसून सत्र में कई ऐसे वाकये घटित हुए जिससे लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार व नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के बीच रिश्तों में दरार साफ देखी गई। तेलांगना मुद्दे पर सुषमा की स्पीच में क्या खूब टोका-टाकी हुई, जवाब में सुषमा ने अन्ना मुद्दे पर राहुल गांधी के भाषण की धाियां उड़ायी और राहुल को समय देने के मामले पर स्पीकर के निर्णय पर सवाल उठाए। फिर लोकसभा सचिवालय में महासचिव की नियुक्ति का मुद्दा भी सुषमा ने प्रमुखता से उठाया। पर अब लगता है कि मीरा कुमार मैडम स्वराज की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रही हैं। पहले तो दीपावली के मौके पर उन्होंने भाजपा नेत्री को एक सुंदर सी साड़ी भेंट की, अब ऐन शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले सुषमा के हाथों को गर्मजोशी से थाम दैनिक अखबारों में बड़े फोटो छपने के मौके दिए। यह सब इसलिए कि कम से कम संसद का शाीतकालीन सत्र तो ठीक-ठाक से निपटे। |
Feedback |