आउटस्टैंडिंग त्रिवेदी

August 07 2011


दिनेश त्रिवेदी को संसद में आउटस्टैंडिंग (जो बाहर खड़े होकर भी अपना काम निबटा सके) मंत्री का दर्जा हासिल हो गया है, एक वक्त था जब त्रिवेदी कांग्रेस के खासे दुलारे थे, पर उनके हालिया बगावती तेवरों को देखते हुए कांग्रेस ने भी अब उनसे दूरियां बना ली हैं। दरअसल संसद भवन में जिस कमरे को लेकर त्रिवेदी साहब ने अपने इतने उग्र तेवरों के दर्शन कराए दरअसल वह कमरा संसद भवन के भूतल पर अवस्थित है जो उनकी पार्टी नेत्री ममता बनर्जी को उनके रेल मंत्री काल में इसीलिए आबंटित किया गया था कि सिर्फ इसी कमरे में अटैच्ड बाथरूम है, सो एक महिला होने के नाते ममता को इस कमरे के सबसे योग्य समझा गया, और बाद में कांग्रेस ने इसी आधार पर यह कमरा सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी को आबंटित कर दिया। जिस पर दिनेश त्रिवेदी का पुरुष इतना बिलबिला गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!