अब ना सोचो चव्हाण

April 04 2010


मुंबई सी लिंक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा,डरे, सहमे दुबके से बिचारे अशोक चव्हाण के चेहरे पर अब भी हवाईयां उड़ रही हैं उन्हें अब भी बार-बार कांग्रेसी आलाकमान को सफाई देनी पड़ रही है कि -‘जहां थे अमिताभ, तो वहां क्यों पहुंचे आप?’ मामले की नजाकत को भांपते हुए भाजपा भी मैदान में कूद गई है, वैसे भी जबसे अमिताभ ने गुजरात के ब्रांड अंबेडसडर बनने की घोषणा की है तब से जया बच्चन को भाजपा के चंद शीर्ष नेतागणों से मिलते व बतियाते देखा जा रहा है। अगर सूत्रों की दावों पर यकीन किया जाए तो जया बच्चन को उनकी अगली राज्यसभा भाजपा के कोटे से मिलने वाली है। हालांकि जया के लिए मुलायम ने अब भी अपनी पार्टी का दरवाजा खोला हुआ है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!