अंबानी की शरण में राम |
March 29 2010 |
भारतीय सियासत के लिए राम जेठमलानी अब भी उतने ही मौजूं हैं, तभी तो भाजपा व बसपा की देहरी से निराश लौटने वाले प्रख्यात वकील जेठमलानी के पक्ष में अनिल अंबानी खुल कर उतर आए हैं, और गाहे-बगाहे छोटे अंबानी ने सियासी हलकों में यह भी संदेश देने चाहे हैं कि तमाम अमर प्रकरण के बाद भी उन्होंने नेताजी का साथ नहीं छोड़ा है। सो जेठमलानी को ऊपरी सदन में लाने के लिए मुलायम ने भी सपा के 20 वोटों का जुगाड क़र दिया है और भाजपा में अपने ‘मिस्टर मिस्चीफ’ कनेक्शन का इस्तेमाल करते हुए छोटे अंबानी ने 10 भगवा विधायकों को भी जेठमलानी के पक्ष में वोट देने के लिए मना लिया है। |
Feedback |