यूपी सीएम की रेस में सिन्हा, शर्मा व मौर्या के नाम आगे

January 10 2017


यूपी को लेकर भाजपा के हौंसले बम-बम हैं, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पूरा भरोसा है कि इस दफे यूपी में कमल खिलेगा, वह भी अपने दम पर। शायद यही वजह है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यूपी में बिहार चुनाव की कोई गलती नहीं दोहराना चाहते हैं। सनद रहे कि बिहार में सांसदों की सिफारिशों पर उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में थोकभाव में टिकट दिए गए थे। इस बार टिकट बांटने की प्रक्रिया बेहद जटिल और पारदर्शी है। अभ्यर्थियों के नाम नीचे मंडल स्तर से आ रहे हैं, जहां से उन्हें जिला कमेटी में भेजा जा रहा है, उसके बाद ये नाम स्टेट कमेटी में आ रहे हैं। फिर इन नामों पर कोर कमेटी में विचार हो रहा है। छह लोगों की इस कोर कमेटी में सुनील बंसल, दिनेश शर्मा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केशव प्रसाद मौर्या, ओम माथुर, शिव प्रकाश जैसे लोग शामिल हैं। कोर कमेटी एक या ज्यादा नामों को ‘सिलेक्ट’ कर पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास अनुमोदन के लिए भेज रही है, जहां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। भाजपा से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाप्त होने के दो दिन बाद पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने वाली है, जहां पार्टी उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकते हैं और आने वाले कुछ रोज में इसकी घोषणा मुमकिन है। भाजपा के हौसले इस दफे इतने बुलंद है कि अभी से सीएम उम्मीदवारों के नाम भी चर्चा में हैं, इस रेस में फिलवक्त 3 नाम सबसे आगे बताए जाते हैं, वे हैं केंद्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा जो गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं और इस नाते वे अमित शाह के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!