पीएम व शौरी में नहीं बनी

May 07 2017


मोदी सरकार के एक शक्तिशाली मंत्री ने प्रधानमंत्री से नाराज़ चल रहे अरुण शौरी को एक दिन यूं ही फोन कर लिया, बोले-’हमें मिल कर बात करनी चाहिए, हमें आपकी नाराजगी दूर करनी है।’ सूत्र बताते हैं कि शौरी के देश के एक शीर्ष औद्योगिक घराने से बेहद आत्मीय ताल्लुकात हैं और ये केंद्रीय मंत्री भी इस औद्योगिक घराने के करीबियों में शुमार होते हैं, इस नाते अगर दोनों में कुछ कॉमन था तो इस घराने से नजदीकियां, यह घराना भी चाहता था कि शौरी पीएम मोदी के खिलाफ आग उगलना बंद करे। फिर मंत्री जी ने शौरी से पूछा, ’आखिरकार पीएम से आपकी नाराज़गी क्या है?’ तो मंत्री जी को बताया गया कि 2014 के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी शौरी के घर आए थे और कथित तौर पर उन्होंने शौरी से यह भी कहा था कि उन्हें इस नई सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी संभालनी है।’ मीडिया में यह खबर लीक हो गई और कांग्रेस से सहानुभूति रखने वाले एक न्यूज चैनल ने पहले से ही खबर चलानी शुरू कर दी कि ’अरुण शौरी देश के अगले वित्त मंत्री होंगे।’ इसके बाद जाने क्या हुआ कि कहते हैं कि मोदी ने शौरी से मिलने से भी इंकार कर दिया। सूत्र बताते हैं कि यह पूरी दास्तां सुनने के बाद संघ के करीबी माने जाने वाले इस मंत्री ने पीएम से इस बारे में बात की। तो पीएम की ओर से उन्हें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली, उल्टे पीएम ने उन्हें एक तरह से डपट दिया कि उन्हें फालतू में बीच में कूदने की क्या जरूरत थी? बात आई गई हो गई, शौरी भी समझ गए, सो, उन्होंने मंत्री जी से बेलाग कहा-’वे (पीएम) अपना धर्म निभाएं, मैं अपना कर्म करूंगा।’ सो, धर्म-कर्म जारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!