शाह के चक्कर में योगी की छूट गई फ्लाईट |
July 29 2019 |
पिछले सप्ताह योगी आदित्यनाथ अपने आधिकारिक दौरे पर दिल्ली पधारे थे, सब काम-धाम संपन्न हो जाने के बाद उन्हें रात्रि 8 बजे की लखनऊ की वापसी की फ्लाईट पकड़नी थी, एयरपोर्ट जाने के क्रम में उन्होंने अमित शाह को फोन लगा दिया और कहा-’दिल्ली आया था, सोचा नमस्कार कर लूं।’ सूत्र बताते हैं कि शाह ने योगी से पूछा-’अभी आप कहां हैं?’ योगी ने बताया कि ’वह 8 बजे की फ्लाईट पकड़ने जा रहे हैं’, तो शाह की ओर से निर्देश आया-’मिलने आ जाइए, फिर अगली फ्लाईट पकड़ लेना।’ जब योगी अपनी एयरपोर्ट यात्रा बीच में छोड़ कर शाह के घर पहुंचे तो देखा कि वहां पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नए नवेले भाजपा के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष पहले से बैठे हुए हैं। पर मीटिंग शुरू होते-होते रात्रि के 9 बज गए और यह मीटिंग रात 11.30 बजे तक चली। इसी बैठक में यूपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह के नाम पर मुहर लगी। साथ ही आने वाले यूपी उप चुनाव में संभावित भाजपा उम्मीदवारों को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस बारे में भी बात हुई कि योगी कैबिनेट के अगले फेरबदल में किन नए मंत्रियों को जगह मिलेगी। यूपी सरकार के तीन मंत्री 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद बन कर दिल्ली आ गए हैं। सो, उनकी कुर्सियों पर भी नए चेहरों को विराजमान होना है, यह भी तय हुआ है कि यूपी विधानसभा सत्र के फौरन बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। |
Feedback |