इमरान से हैरान प्रियंका |
September 08 2019 |
चंद रोज पूर्व कांग्रेसी नेत्री प्रियंका गांधी के निवास पर यूपी के पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक आहूत थी। इस बैठक में सहारनपुर के कांग्रेसी नेता इमरान मसूद बढ़-चढ़ कर बोल रहे थे, मसूद इस बात से आहत थे कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस खुल कर इसके विरोध में अलख नहीं जगा पाई जिससे देश के 20 करोड़ मुसलमान ठगा महसूस कर रहे हैं, मुसलमानों को इस बात का भी गम है कि कांग्रेस उनके साथ मजबूती से खड़ी नहीं हो पाई। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने मसूद को टोकते हुए कहा कि ’मैं आपके विचारों से इत्तफाक रखता हूं कि हमें देश की सोच के खिलाफ जाकर विचारधारा से साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन फिर हम कांग्रेसियों को सत्ता का लोभ त्याग देना चाहिए, इससे कम से कम अगले 25 वर्ष तक तो हम सत्ता में नहीं आने वाले’। इस बात पर बैठक में शामिल तमाम कांग्रेसी नेताओं के समवेत ठहाकों की गूंज वहां सुनाई दे गई। इस पर खिसियाए मसूद ने प्रियंका की ओर मुखातिब होकर कहा कि ’मुझे एक गुजारिश और करनी थी, कम से कम आप गैर राजनीतिक सलाहकार तो अपने साथ मत रखिए, नहीं तो आप राहुल जी का हश्र देख ही चुकी हैं।’ सूत्रों की मानें तो इस पर प्रियंका का चेहरा बुरी तरह से तमतमा गया और उन्होंने मसूद को डपटते हुए कहा- ’आप जरा बताइए कि आपका इशारा किसकी ओर है?’ मसूद ने कहा कि आप से मिल कर यह मैं बाद में बताऊंगा। प्रियंका ने फिर से मसूद को ताकीद देते हुए कहा कि वे पसर्नल की जगह सिर्फ राजनैतिक बातें करें। मीटिंग समाप्त हुई, पर इमरान की बातें प्रियंका के कानों में कील सा अब भी चुभ रहीं हैं। |
Feedback |