…और अंत में |
March 30 2019 |
पश्चिमी बंगाल में सात चरणों में मतदान है, तिथियों के ऐलान के साथ ममता ने अपने विरोध के तेवर दिखाए, अब इसका एडवांटेज लेने में जुट गई हैं। दीदी ने 12 संसदीय सीटों को चिन्हित किया है जहां कड़ा मुकाबला हो सकता है, जैसे मालदा, आसनसोल, मुर्शिदाबाद आदि। दीदी अब हर ऐसी सीट पर 3-4 दिल लगा रही हैं ताकि पासा पलटा जा सके। |
Feedback |