Almighty PMO

March 06 2017


The norms and protocol of the Union Ministry of Finance says that any file for approval is generated from the lower echelons, may be the joint secretary levels, climbs the stairs, gets clearance from the secretary, and is then sent to the PMO, from where the final seal is put. No longer, it seems. With the change of guard at the top post of the executive, now the files on crucial decisions are first incubated in the PMO, and then skis down the hill slope to the Finance Ministry, via the most powerful bureaucrat in PMO, Nripendra Misra. Reliable sources affirm that then the files are taken by hand by Bhaskar Khulbe to the FinMin and the minister is asked to sign on. Then the files return, by ‘hand courier’, a la Khulbe. And in the meanwhile, officials in the FinMin look askance as to who took all the decisions!

वित्त मंत्रालय के मान्य परंपराओं और प्रोटोकॉल के मुताबिक पहले कोई भी फाइल नीचे से ऊपर मूव होती थी उसके बाद अनुमोदन के लिए पीएमओ में भेजी जाती रही है। लेकिन दिल्ली में निज़ाम बदलने के साथ-साथ और सत्ता के शीर्ष पर नरेंद्र मोदी के अभ्युदय के बाद इस पुरानी परंपरा ने यू-टर्न ले लिया है। ताजा बदले घटनाओं में अब ये तमाम अहम फाइलें पहले पीएमओ में शक्ल पाती हैं और उसके बाद पीएमओ के सर्वशक्तिमान नृपेंद्र मिश्र के पास जाती है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इसके बाद इन अनुमोदित फाइलों को पीएम के सचिव भास्कर खुल्बे ’बाय हेंड’ वित्त मंत्री जेटली के पास ले कर जाते हैं उनकी दस्तख्त के लिए। और इसके बाद फाइल पुनः पीएमओ में लौट आती है और नीतियों की प्रत्यंचा पर तीर को कस दिया जाता है। फाइनेंस मिनिस्ट्री को वाकई पता ही नहीं चल पाता कि आखिर वित्त मंत्रालय के हवाले से ये हो क्या रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!