जब स्लोगन पर तनी गन

November 13 2017


कांग्रेस के युवा तुर्कों मनीष तिवारी और दीपेंद्र हुड्डा में छत्तीस का आंकड़ा है, यह तो सबको मालूम है, पर इन दोनों की लड़ाई यूं सार्वजनिक मंचों पर उठा पटक करने लगेगी इसका तो राहुल मंडली को भी इल्म न था। हुआ यूं कि तीन-चार रोज पूर्व दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की एक बैठक को संबोधित करने पहुंचे। इसके बाद इस छात्र संगठन की राष्ट्रीय सचिव सुरभि द्विवेदी का एक ट्वीट आया कि दीपेंद्र हुड्डा जी ने आज हमें एक नया स्लोगन दिया है-’यू एंड आई एनएसयूआई, सर आपका दिल से शुक्रिया, हमें इतना प्रेरित करने के लिए’ अचानक इस वाकये में मनीष तिवारी कूद पड़े उन्होंने बकायदा ट्वीट कर बताया कि ’यू एंड आई…’ का यह स्लोगन पुराना है, सबसे पहले सन् 1985 में इस नारे को जिस सज्जन ने आकर दिया था तब वे जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय एनएसयूआई के प्रेसिडेंट थे और आगे चल कर ये सज्जन एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बने। आज ये सज्जन तेलगुदेशम पार्टी में हैं और इनकी पत्नी आज देश की रक्षा मंत्री हैं। जाहिर है तिवारी का इशारा निर्मला सीतारमण के पति पराकाला प्रभाकर की ओर था, जो आज आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू के कम्युनिकेशन एडवाइजर के तौर पर कार्यरत हैं। अब ट्विटर वाली चिडि़या भी कब किसको चोंच मार दे पता नहीं चलता।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!