370 पर कांग्रेस में घमासान |
August 17 2019 |
नई दिल्ली में आहूत कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में जितिन प्रसाद ने सवाल उठाया कि धारा 370 को लेकर कांग्रेसी नेताओं के विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं, इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है। इस पर गुलाम नबी आजाद ने जितिन को टोकते हुए कहा-’पार्टी नेताओं की इस बारे में अपनी निजी राय हो सकती है, पर जहां तक पार्टी लाइन का सवाल है कांग्रेस पार्टी कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ है।’ इस पर यूपी के कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह उठ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि यूपी में लोग धारा 370 हटाए जाने के पक्ष में हैं। इस पर पी चिदंबरम ने आरपीएन को टोकते हुए कहा-’यूपी इज नॉट इंडिया, कांग्रेस इज ए नेशनल पार्टी’ (अर्थात यूपी ही पूरा हिंदुस्तान नहीं है, भूलिए मत कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है) पर कांग्रेस पार्टी के अंदर धारा 370 को लेकर एक स्पष्ट विभाजन साफ-साफ दिखने लगा है, पार्टी के ज्यादातर युवा नेता धारा 370 हटाए जाने के पक्ष में बताए जाते हैं पर पार्टी के सीनियर नेताओं की राय किंचित दीगर है। |
Feedback |