भाजपा से खफा हैं अम्मा

April 26 2016


कुछ ऐसी सियासी बयार बह निकली है कि प्रधानमंत्री का ‘मैन मैनेजमेंट’ और उनके पवनसुत वेंकैया का ‘फ्लोर मैनेजमेंट’ किंचित गड़बड़ाने लगा है। कुछ दिनों पूर्व जब अम्मा के करीबी थंबीदुरै नरेंद्र मोदी से मिल कर गए थे तो काफी आशाएं बंधी थी कि कई महत्त्वपूर्ण विधेयकों पर मोदी सरकार को अन्नाद्रमुक का समर्थन हासिल हो जाएगा। इसके एवज में थंबीदुरै बस इतना चाहते थे कि चूंकि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाजपा की अपनी कोई खास जमीन नहीं, सो वह अम्मा पर सीधा हमला ना करें, क्योंकि इन दिनों जयललिता की तबियत नासाज़ चल रही है। कुछ दिनों तक तो सब ठीक-ठाक रहा, एक दिन अचानक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चैन्नई पहुंचे और उन्होंने जयललिता को सबसे भ्रष्ट नेता और अन्नाद्रमुक सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार करार दिया। फिर क्या था दुंदुभि बज उठी, रणबांकुरों ने दोनों ओर से तलवारें निकाल ली है, पिछले दिनों वेंकैया ने जीएसटी बिल पर समर्थन की आस लेकर जब अम्मा के दरबार में फोन लगाया तो उन्हें वहीं से दो टूक बता दिया गया-’आपकी बातों पर हमें भरोसा नहीं, आप एक दिन कुछ कहते हैं, अगले रोज कुछ, सो बेहतर होगा कि हम अपनी राजनीति भी अलग-अलग करें।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!