विजेंद्र का ऐसे लगा नंबर

May 28 2010


दिल्ली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में निगम ब्रांड नेता विजेंद्र गुप्ता ने ऐन वक्त बाजी मार ली वरना एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि वे किशन सिंघल से पिछड़ कर अध्यक्षीय दौड़ से बाहर हो चुके हैं। कहा जा रहा है पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक में सिंघल का नाम आम राय से तय हो चुका था और इसके बाद इस अभियान की प्रणेता सुषमा स्वराज दिल्ली से बाहर चली गईं। इसके बाद गुप्ता भागे-भागे जेतली की शरण में पहुंचे और जेतली गुप्ता को लेकर गडकरी के पास पहुंचे और जहां अनंत कुमार की मौजूदगी में सिंघल का पत्ता काट कर गुप्ता जी का नाम आगे कर दिया गया। चूंकि जेतली पहले ही गुप्ता के नाम पर अडवानी की सहमति ले आए थे, सो दिल्ली के अधिकांश भाजपा विधायकों का विरोध बेकार गया जो किसी भी शर्त पर गुप्ता के नाम पर नहीं मान रहे थे। यूं भी 1500 करोड़ के मामले को लेकर जेतली का अध्यक्ष जी पर बहुत अहसान है सो उनकी बात को अनसुनी करने का साहस वे नहीं दिखा पाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!